पूना से एक उत्साहित करने वाली ख़बर भी है जी ।
मायूस ना हूजिये हिन्दी ब्लॉगर बाबू ।
वो ये के आपके हरदिल अज़ीज़ समीर लाल साहेब और उनकी उड़न तश्तरी की तारीफ़ों के पुल यहाँ के एकमात्र हिन्दी दैनिक - आज का आनंद ने अपनी संपादकीय में बांधे हैं जी । वो भी आज ही । मैंने पेपर सहेज कर रख लिया है।
बा आवाज़े बुलंद है परचमे-हिंद !
है ना बोलो बोलो ।
शनिवार, 2 अगस्त 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
15 टिप्पणियां:
यह तो बढ़िया खबर दी आपने।
घुघूती बासूती
acchi khabar dee aapane
sameer ji to hai hi bemisaal
श्री बवालजी,
सबसे पहले अपने समीर अंकिल को ढेरों बधाईयाँ ।
आप वही हैं न जिनकी आवाज में समीरजी ने कुछ कव्वालियाँ सुनवायी थीं । हमारा प्रणाम स्वीकार करें बन्धुवर, और आपकी एक महफ़िल की रेकार्डिंग को देखकर जो आनन्द आया उसके क्या कहने ।
आशा है आप जल्दी ही और भी रेकार्डिंग सुनवायेंगे ।
समीर जी को हमारी बधाईयाँ उड़न तश्तरी में भिजवा दी जाय
समीर जी को बधाई ...बहुत अच्छी ख़बर
.
परचम-ए-हिंद यानि पेपरवा का लिंक तो दे दो,
जब तक बवाल न होगा यूँ ही दाबे रहोगे ?
समीरलालजी के साथ अब इतना कुछ जुड़ चुका है की आश्चर्य नहीं होता. हाँ उन पर कुछ न छपे तो लगे की कुछ गड़बड़ है. ढ़ेरों बधाईयाँ जी.
और ब्लॉग शीर्षक का अर्थ समझाया जाय.
समीर जी को बधाई. किसी भी अखबार के सम्पादकीय में किसी हि्न्दी चिट्ठाकार जिक्र एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. कृपया इसकी स्कैन की गई प्रति यहाँ चिट्ठे में अवश्य डालें.
और, बवाल जी, आपकी कव्वाली तो हम और भी सुनना चाहेंगे.
बधाई गुरुवर को!
शुक्रिया आपका लेकिन अगर स्कैन कर यहां पढ़वा देते तो और बढ़िया रहता हजूर!
wah bolo hindi blogging ki jay!!
bhai sameer ji ki baat hi nirali hai . badhiya khabar di apne. thanks .
बवाल जी
क्यूँ की "आज का आनंद" का मैं पाठक हूँ और ये सम्पादकीय पढ़ कर मैंने भी इसे पोस्ट में देने की सोची थी लेकिन आप पहले बाजी मार ले गए...चलो कोई बात नहीं आयीये मिल कर बोलें...समीर भाई जिंदाबाद...जिंदाबाद...
नीरज
बढिया खबर है आई।
बधाई हो बधाई।
क्या खबर स्कैन नहीं कराई?
हम तो चाहेंगे मिठाई।
Aap logon ka sameer jee ke prati itna pyaar dekh kar aankhon main kratagyata ke aansoo aa gaye jee. aap sab unhain itna pyaar dete hain. Ye meri zindgee kee ek bahut badi tasallee hai. Aagamee kuchh dinon main hum ek mushayara karenge. Jiske host hum sab honge aur post bhee hamee sab karenge. Hai na. Aap sabhee kaa aabhar. Lovely kumari jee Theek kaha aapne Hindee blogging zindaabad. Neeraj jee aap mere apne ho, jee aapse baazee kyaa maroonga ? kya mujhe aapke pahadiyon vale ghar nahin aana hai ? Poona ke to paas hee hai na. Jay Hind to everybody.
एक टिप्पणी भेजें