माननीय अमरसिंह साहेब के अथक प्रयासों पर :-
उसे कह दो के ये ऊँचाइयाँ मुश्किल से मिलती हैं,
वो सूरज के सफ़र में मोम के बाज़ू लगाता है !
-राहत इन्दौरी
रविवार, 13 जुलाई 2008
शनिवार, 12 जुलाई 2008
ख़ुदा का नाम चलता है ...............
न पैमाने खनकते हैं, न दौरे-जाम चलता है !
नई दुनिया के रिन्दों में, ख़ुदा का नाम चलता है !!
-शकील बदायूनी
नई दुनिया के रिन्दों में, ख़ुदा का नाम चलता है !!
-शकील बदायूनी
लेबल:
शेर
बुधवार, 9 जुलाई 2008
सुनिये बवाल कव्वाल को: उड़न तश्तरी की महफिल में
चलिये, आज आपको मिलवाते हैं हम अपने प्रिय बवाल से. अनोखी प्रतिभा का धनी, विल्क्षण योग्यतायें, कभी सी ए बनने की तमन्ना लिए मेरे पास पढ़ने आता शर्मिला विद्यार्थी और आज मंच से मेरा ही नाम ऊँचा करता यह अद्भुत व्यक्ति...वाकई, गले लगाने योग्य बालक है. मेरा बहुत प्रिय. एक आवाज पर एक पैर पर खड़ा....कव्वाली से पांच साल तक दूरी रखने के बाद, देश के सबसे बेहतर कव्वाल लुकमान का वारिस,,,मेरे कहने पर पुनः कव्वाली की दुनिया में लौट कर चंद प्राईवेट महफिलों से फिर लाईम लाईट में लौट कर आ जाने की कला में पारांगत..वाह वाह, क्या कहने.
इस भारत यात्रा के दौरान मेरे द्वारा आयोजित एक प्राईवेट मेहफिल का आप भी आनन्द लें. कुछ तो आप मेरे ब्लॉग पर ले चुके हैं, कुछ यहाँ भी लें और इनका उत्साह बढ़ाये..निश्चित ही भविष्य में यह आपका मनोरंजन करते रहेंगे::
बताईयेगा जरुर, कैसा लगी यह पेशकश.
इस भारत यात्रा के दौरान मेरे द्वारा आयोजित एक प्राईवेट मेहफिल का आप भी आनन्द लें. कुछ तो आप मेरे ब्लॉग पर ले चुके हैं, कुछ यहाँ भी लें और इनका उत्साह बढ़ाये..निश्चित ही भविष्य में यह आपका मनोरंजन करते रहेंगे::
बताईयेगा जरुर, कैसा लगी यह पेशकश.
मंगलवार, 8 जुलाई 2008
शाम के बाद जाम :- (उड़नतश्तरी) की फ़रमाइश पर
वो ख़रामा चाल आए, शाम हो जाने के बाद !
क़त्ल हो बैठा, नज़र का जाम हो जाने के बाद !!
और क्या क्या हो गया, क्या कीजियेगा पूछकर ?
आम हो जाता है जल्वा, काम हो जाने के बाद !!
-बवाल
क़त्ल हो बैठा, नज़र का जाम हो जाने के बाद !!
और क्या क्या हो गया, क्या कीजियेगा पूछकर ?
आम हो जाता है जल्वा, काम हो जाने के बाद !!
-बवाल
आज फिर है ख़स्ता मगर ख़ुद ख़स्ता
सुब्हे-वाइज़ कभी, पैग़ाम से आगे न बढ़ी !
अपनी तौबा भी कभी, शाम से आगे न बढ़ी !!
-विनोद "ख़स्ता"
सुब्हे-वाइज़ = उपदेशक (पंडित, मुल्ला, पादरी, गुरु) का सवेरा
पैगा़म = संदेश
तौबा = न पीने की क़सम
अपनी तौबा भी कभी, शाम से आगे न बढ़ी !!
-विनोद "ख़स्ता"
सुब्हे-वाइज़ = उपदेशक (पंडित, मुल्ला, पादरी, गुरु) का सवेरा
पैगा़म = संदेश
तौबा = न पीने की क़सम
लेबल:
शेर
सोमवार, 7 जुलाई 2008
खा़म-ख़याली
इस ख़ाम-ख़याली में, उनसे बड़ी ग़फ़्लत हुई !
नफ़रत का इरादा था, पर हमसे मुहब्बत हुई !!
-बवाल
ख़ाम-ख़याली = ग़लत योजना
लेबल:
शेर
रविवार, 6 जुलाई 2008
गलबहियाँ
काँग्रेस और समाजवादी पार्टी की अंदाजे-मोहब्बत पर बद्र कितने वाजिब लगते हैं !
देखिये -
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता, तो हाथ भी न मिला !!
देखिये -
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता, तो हाथ भी न मिला !!
शुक्रवार, 4 जुलाई 2008
उड़नतश्तरी वाले समीर लाल जी की लेटेस्ट पोस्ट पर टिप्पणि
लाल मदारी डुग-डुग लेकर, खेल दिखाने आता है !
खेल-खेल में बड़ी-बड़ी बातें, कर जाने आता है !
हाँ बतलाने, हाँ गिनवाने, हाँ मिलवाने आता है !
हिक़मत, हिम्मत, हैरत से हँस-रंग सजाने आता है !!
और इनकी आँखों के वास्ते "जोश" से --
ये बात, ये तबस्सुम, ये नाज़, ये निगाहें !
आख़िर तुम्हीं बताओ, क्यूँकर न तुमको चाहें ?
खेल-खेल में बड़ी-बड़ी बातें, कर जाने आता है !
हाँ बतलाने, हाँ गिनवाने, हाँ मिलवाने आता है !
हिक़मत, हिम्मत, हैरत से हँस-रंग सजाने आता है !!
और इनकी आँखों के वास्ते "जोश" से --
ये बात, ये तबस्सुम, ये नाज़, ये निगाहें !
आख़िर तुम्हीं बताओ, क्यूँकर न तुमको चाहें ?
लेबल:
क़सीदा
गुरुवार, 3 जुलाई 2008
ख़स्ता ख़स्ता
ख़स्ताजाँ, ख़स्ताजिगर है,
ख़स्तादिल औ ख़स्ताहाल !
जिसको दुनिया कह रही है,
ये ही करता है - बवाल
ख़स्तादिल औ ख़स्ताहाल !
जिसको दुनिया कह रही है,
ये ही करता है - बवाल
लेबल:
शेर
सदस्यता लें
संदेश (Atom)