गुरुवार, 1 जनवरी 2009

मिसरा-ए-ऊला .... मिसरा-ए-सानी (नव-वर्ष पर :- बवाल)

ब्लॉगिस्ताँ के सभी अहबाबों और अजीजों को नव-वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएँ और बधाइयाँ ---

हमारी नज़र में, ये दुनिया-ए-फ़ानी

है मिसरा-ए-ऊला, है मिसरा-ए-सानी

---बवाल

भावार्थ :-
ये नश्वर संसार ज़रूर है, पर नष्ट होता नहीं। यही बीता वर्ष (मिसरा-ए-ऊला) भी है और नव वर्ष (मिसरा-ए-सानी) भी यही कुछ रहना है। न बदला है, न बदलेगा कुछ भी। इसलिए वर्तमान को ही गत और नवागत मानते हुए प्रसन्नचित्त जीवन जिए जाइए।

18 टिप्‍पणियां:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

वाह...जनाब...वाह...
नए साल में नई चीज...वाह...जिंदाबाद...
नीरज

Arvind Mishra ने कहा…

बहूत खूब बवाल भाई ,नये साल में खूब धमाल करें और अपने शौके शायरी से इस ब्लॉग बगिया को गुले गुलज़ार रखें !

seema gupta ने कहा…

नया साल नई आशाये नई उमंगें लेकर आपको और प्रसिद्दि ,प्रतिष्टा प्रदान करे .

Regards

समय चक्र ने कहा…

नववर्ष की आपको और आपके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामना . आपका भविष्य उज्जवल मंगलमय हो , असीम ढेरो शुभकामनाओ के साथ.
महेंद्र मिश्रा
जबलपुर.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

इसलिए वर्तमान को ही गत और नवागत मानते हुए प्रसन्नचित्त जीवन जिए जाइए।

वाह क्या शानदार और लाजवाब बात कही है ? भाई हम तो आपके पक्के फ़ैन हो लिये जी !

नये साल की आपको परिजनों व इष्ट मित्रजनों सहित घणी रामराम १

Dr. Nazar Mahmood ने कहा…

नववर्ष की हार्दिक ढेरो शुभकामना

Sanjay Grover ने कहा…

आज का दिन ऐतिहासिक है। मैं आपके ब्लाॅग पर आया हूँ।

Vinay ने कहा…

वह साहब, बहुत ख़ूब! नये साल की बहुत-बहुत मुबारक़बाद!

Udan Tashtari ने कहा…

नये साल में नया अंदाज-यह भी खूब रही, बवाल!!

नया साल बहुत मुबारक!!!

जमाये रहो!!!

विधुल्लता ने कहा…

शुभकामनाओ के साथ.
achche lage aapke shabd

Smart Indian ने कहा…

नव-वर्ष की शुभकामनाएं!

"अर्श" ने कहा…

बड़े भाई साहब नमस्कार,
क्या बात कर दी आपने वह मज़ा आगया बहोत खूब अंदाजे बयां ढेरो बधाई नए साल के लिए भी.......


अर्श

sandeep sharma ने कहा…

बहुत सुंदर रचना.....

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

बदलता ही रहता है,
सब कुछ निरंतर,
बदलाव से ही
समय की औकात है।

बहुत खूब कहा है,
नया साल मुबारक हो!

"अर्श" ने कहा…

बड़े भाई नमस्कार,
आप अगर इस तरह से प्यार और आशीर्वाद देंगे तो वाकई मेरी आँखे छलक आएँगी . वेसे तो मैं अपने घर में सबसे बड़ा हूँ ,आज मुझे पता चला के बड़ा भाई का प्यार क्या होता है .ये मेरा सौभाग्य है के आप जैसा बड़ा भाई मुझे मिला इस समंदर में ,मैं किसी के बात का बुरा नही मानता मैं तो सिखाने के लिए ब्याकुल हूँ कोई मुझे सिखाये,मगर आप से जरुर सीखूंगा मैं . आपका आशीर्वाद और प्यार परस्पर मिले यही उम्मीद करता हूँ ..

आपका
अर्श

राजीव करूणानिधि ने कहा…

naye saal ki badhai

!!अक्षय-मन!! ने कहा…

बहुत ही ऊँची बात कही है मन प्रसन्न हो गया कितने कम शब्दों में जीवन का मतलब समझा दिया ..
प्रसन्नचित्त जीवन जिए जाइए।
बहुत अच्छा..


अक्षय-मन

इरशाद अली ने कहा…

sunder ati sunder prastuti
bahut bahut mubarakbaad