गुरुवार, 25 दिसंबर 2008

महकीं हैं ये फ़िज़ाएँ........

हरदिल-अज़ीज़ प्रभु यीशु के पावन अवतरण पर उनकी शान में---

अब तक सलीब पर तो, मिलती रही सज़ाएँ !

पर अब सलीब से ही, महकीं हैं ये फ़िज़ाएँ !!

---बवाल

सलीब = सूली
भावार्थ :-
जब तक यीशु सूली पर नहीं चढ़े थे तब तक तो सूली (क्रॉस) , पर क्रूरता पूर्वक सज़ाएँ दी जाती रहीं. मगर उनके बाद, अब वही सूली (क्रॉस), पवित्रता को प्राप्त करके, तमाम आलम को शान्ति और अमन का संदेश देकर पल्लवित कर रही है.

सोमवार, 15 दिसंबर 2008

रोज़ा-ए-खा़मोश... (मौन का उपवास)

{सीमाजी की ग़ज़ल की ताज़ीम}

इश्क़ पर ईमान, ले आने को वो पुरजोश था

लोग कहते रह गए 'बवाल,' दल्क़पोश था

दस्तरख़्वाँ पे जिसके, सारा आलम, पेशेनोश था

कूच जन्नत कर गया वो, रोज़ा-ए-ख़ामोश था

---बवाल

लुगत :-
ताज़ीम = आदर
पुरजोश = जोश से भरा हुआ
दल्क़पोश = फ़कीर, सूफ़ी
दस्तरख़्वाँ = खाना खाने के लिए बिछी हुई चादर
पेशेनोश = उपलब्ध
रोज़ा-ए-ख़ामोश = मौन का उपवास (मौनव्रत)

गुरुवार, 11 दिसंबर 2008

वसीयत-ऐ-गुल.......

अबके बहार आना,
कोई ऐसा गुल खिलाना !

मिरे नाम पर वसीयत,
कर दे उसे ज़माना !!


--- बवाल

सोमवार, 8 दिसंबर 2008

आरती बिगबुल जी की (सन्दर्भ :- विश्व व्यापी शेयर मंदी)

जय बिगबुल चढ़ता ..
स्वामी जय बिगबुल चढ़ता
तुम बिन रो रो कर ये --२, जग गिरता पड़ता !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


१) शेयर बाज़ार के राजा, कहाँ खो गए तुम ?
स्वामी कहाँ खो गए तुम ?
बजा सभी का बाजा --२, और सो गए तुम !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


२) शेयर बाज़ार भी तुम बिन, चलता नहीं सुर में !
स्वामी चलता नहीं सुर में !
सभी पड़े हैं भैया --२, छिर-छिर- दुर-दुर में !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


३) राजा जितने भी थे, रंक बने भैया !
स्वामी रंक बने भैया !
भरी जवानी बूढ़े --२, खंख बने भैया !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


४) मंत्री-संतरी तुमको, खोज खोज हारे !
स्वामी खोज खोज हारे !
दबा के दुम को फिरते --२, अब मारे मारे !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


५) हर धंधे पर तुम्हरी, कृपा-दृष्टि होवे !
स्वामी कृपा-दृष्टि होवे !
सब पर जम जम करके --२, धन-वृष्टि होवे !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


६) मंदड़ियों का फिर से, पत्ता साफ़ करो !
स्वामी पत्ता साफ़ करो !
कहा सुना सब दादा --२, अब तो माफ़ करो !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


७) शेयर बाज़ार की धड़कन, फिर कंट्रोल करो !
स्वामी फिर कंट्रोल करो !
चपटा हुआ रुपैय्या -- २, फिर से गोल करो !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


८) डॉलर औ रुपयों से, सबकी जेब भरो !
स्वामी सबकी जेब भरो !
बड़े बड़े बैंकों में --२, न ये घोटाले करो !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


९) अबके दफ़ा तुम भैया, ग़फ़्लत मत करना !
स्वामी ग़फ़्लत मत करना !
सी बी आई के चँगुल --२, में फिर ना पड़ना !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


१०) सत्य बोलने में तुम, पूरे हो पक्के !
स्वामी पूरे हो पक्के !
लाय-डिटेक्टर के भी --२, छुड़वा दो छक्के !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....


११) अला-बला-टुटके सब, और जंजाल टले !
स्वामी और जंजाल टले !
तुम्हरी गौरव-गाथा --2, गाता बवाल चले !!
--- हुम्म जय बिगबुल चढ़ता ....

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2008

जुड़ाव उनका .....

चलो मिलाते हैं उनसे तुमको, यहीं कहीं है पड़ाव उनका !


जब मिलोगे तो देख लेना, है हमसे कितना जुड़ाव उनका !!

--- बवाल

सोमवार, 1 दिसंबर 2008

पैरवी-ऐ-क़त्ल ...........(सन्दर्भ : हाल की दुखद घटनाएँ)

क़त्ल का खुलकर के ऐसे, ज़िक्र क्यूँ करते हैं जी ?

पैरवी वो कर रहे हैं ! फ़िक्र क्यूँ करते हैं जी ??

---बवाल

गुरुवार, 27 नवंबर 2008

बवाल हुआ .....

दिलों की बज़्म में, हमको बड़ा मलाल हुआ !

वफ़ा का ज़िक्र छिड़ा था के बस, बवाल हुआ !!

---बवाल

सोमवार, 24 नवंबर 2008

क़सीदे.....

आपकी तारीफ़ में, जब हम क़सीदे पढ़ चले !

तालियों के सिलसिले, तड़ तड़ तड़ा तड़ तड़ चले !!

---बवाल

क़सीदे = प्रशंसात्मक -पद्य या गीत

शुक्रवार, 21 नवंबर 2008

सफ़्हए-उल्फ़त ......

जहाँ से तुमको पढ़ा नहीं था,

वहाँ से लिखने को अब चला हूँ !

नहीं...., शिकन ना पड़ेगी मुझ पर,

सफ़्हए-उल्फ़त का सिलसिला हूँ !!

---बवाल

शिकन = सलवट, मोड़-तोड़, फटना
सफ़्हए-उल्फ़त = प्यार के पन्ने

सोमवार, 17 नवंबर 2008

नाज़िल हुआ यहाँ ........

जो शेर आसमान से, नाज़िल हुआ यहाँ !

उनकी ग़ज़ल में जा सजा, कामिल हुआ वहाँ !!

---बवाल

नाज़िल = उतरा
कामिल = सर्वांगपूर्ण, परिपूर्ण, पर्फ़ेक्ट

गुरुवार, 13 नवंबर 2008

बस भरमाते हैं.......................

मुगा़लता तो आप समझते, हम तो बस भरमाते हैं !

तबस्सुमों के आशिक़ हैं भई, रुक कर सच फ़रमाते हैं !!

---बवाल

मुगा़लता = धोखा, ग़लतफ़हमी
तबस्सुम = मुस्कान (स्माइल)

सोमवार, 10 नवंबर 2008

सवाले-खु़श्क को ..............

सवाले-खु़श्क को जवाब है, फुहारों का !

भँवर में ज़िक्र भी तो छेड़िए, किनारों का !!

---बवाल

खु़श्क = रूखा, नकारात्मक

शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

जता गए वो......

इधर को आकर जता गए वो,

उधर को रुख़ अब मना है बाबू !

वहीं है आबाद मेरी दुनिया,

तभी तो मुश्किल है दिल पे क़ाबू ?

----बवाल

मंगलवार, 4 नवंबर 2008

नहीं रुकेगा .......

न रोको अब, के नहीं रुकेगा,

वो उड़ चला है, अजब की जानिब !

ग़ज़ब की रफ़्तार, है पकड़ ली,

औ, राह जाती है, रब की जानिब !!

----बवाल

जानिब = ओर, सम्त, दिशा में
औ = और

रविवार, 2 नवंबर 2008

प्यार करते हैं...........

नियाज़मंद जिन्हें, दिल से प्यार करते हैं !

फ़राख़-दिल वो हैं, पर दिल फ़िगार करते हैं !!

---बवाल

नियाज़मंद = आज्ञाकारी, प्रेमी
फ़राख़-दिल = उदार ह्रदय
फ़िगार = घायल

शनिवार, 1 नवंबर 2008

कर ली.......

नज़र ने नज़र से, मुलाकात कर ली !
रहे दोनों ख़ामोश, और बात कर ली !!

शुक्रवार, 31 अक्तूबर 2008

उनसे मिलने ........

सैलाब चल पड़ा है, अरमाँ का उनसे मिलने !

ख़ामोश सी मोहब्बत, कर ली है जिनसे दिल ने !!


---बवाल

बुधवार, 29 अक्तूबर 2008

ज़रूर है ..............(दीपावली पर शुभकामनाओं सहित)

रौशन अगर हो, तो झलकती ज़रूर है !


तक़दीर एक बार, चमकती ज़रूर है !!



सभी ब्लागर्स को
शुभ दीपावली








(यह चित्र आदरणीय सीमाजी के ब्लॉग से
चुराया गया है। हा हा ! और शेर ख़ुद चोरी छिपे इस ब्लॉग पर आकर छप गया है। किसी से ना कहना )

रविवार, 26 अक्तूबर 2008

उड़ने का था बहाना ............

जज़्बात की थी आँधी, उड़ने का था बहाना !

उनकी मोहब्बतों का, यूँ मैं बना निशाना !!

---बवाल

शनिवार, 25 अक्तूबर 2008

जलाओगे रौशनी मिलेगी

चराग़ हैं हम, जो हमसे चाहोगे अपनी उजरत, वही मिलेगी !

बुझाओगे तीरगी मिलेगी, जलाओगे रौशनी मिलेगी !!

उजरत = मेहनताना
तीरगी = अँधेरा

बुधवार, 22 अक्तूबर 2008

सभी तरफ़ तो बवाल है जी .......

ये राज कैसा ? वो ताज कैसा ? सभी तरफ़ तो बवाल है जी !

मगर यही है वतन भी मेरा, इसी का मुझको मलाल है जी !!

----बवाल

मंगलवार, 21 अक्तूबर 2008

तुम्हारा दामन जला नहीं है ........(राज ठाकरे प्रसंग)

महाराष्ट्र भर में आज दिन भर हुई दुखद घटनाओं पर मासूम जनमानस का, उपद्रविओं और उनके सरपरस्त धृष्टश्री ना'राज' ठाकरे से इतना ही कहना है की -

जो आतिशे ग़म भड़क रही है, तो क्या हुआ मुत्मइन रहो तुम !
क्यूँ ? के ये आँच आई है सिर्फ़ हम पर, तुम्हारा दामन जला नहीं है !!
----आम जनता

आतिशे ग़म = ग़म की आग
मुत्मइन = चिंतामुक्त

शुक्रवार, 17 अक्तूबर 2008

जाकर के लौट आना .................. (कम-बैक)

तेरा जहाँ से जाना, जाकर के लौट आना !
साबित हुआ, के तुझको, उनसे है दिल लगाना !!
---बवाल

अब सब ठीक हो जाएगा ऐसा महसूस हो रहा है।
पूजा जी, नीरज रोहिल्ला जी, मीतजी, महेंद्र मिश्राजी, सीमाजी, समीरलाल जी आदि सभी का तहेदिल से शुक्रिया जो उन्होंने मेरे लिए दुआ की। सबके स्नेह का आभार।
क्रमशः...

रविवार, 12 अक्तूबर 2008

......... मेरा जहाँ से जाना (हाले-बीमारे-बवाल)

बहुत हिम्मत करके डॉक्टर साहेब से छुपते छुपाते ये पोस्ट लिखवा रहा हूँ मित्रों । पिछली आठ अक्टूबर को एक बहुत ही बेहतरीन मार्मिक पोस्ट "ज़ख्मे- दिल" पढ़ने के बाद टीप करने जा रहा था के दिल में दर्द के साथ अचानक चक्कर आ गया । बाद को वहाँ पाया गया जहाँ कोई जाना पसंद नहीं करता । एक मशीन पर कुछ ग्राफ निकालने के बाद डॉक्टर साहेब ने चिन्तायुक्त शक्ल बनाते हुए कई टेस्ट करवा डाले । एक टी ऍम टी बाकी रह गया है। मुझे घर भी नहीं जाने दे रहे यार । मेरे एक मित्र हैं बड़े अज़ीज़, उन्हीं के लेप टॉप के द्वारा, उन्हीं से टाइप करवा कर आप तक पहुँचने की कोशिश कर रहा हूँ । मुझे आप सब मुआफ़ कर देना जी, तबियत ही साथ नही दे रही । क्या करुँ ? लाल साहेब, सीमाजी, मीतजी, मिश्राजी, नीरजजी, दिनेशजी, राकेशजी, राज सिंघजी, और सभी प्रिय ब्लोग्गेर्स को मैं मिस कर रहा हूँ। पता नहीं अब तक ब्लॉगजगत में क्या कुछ हो चुका होगा ? मुझे वापस बुला लो यार आप सब लोग। अब ज्यादा बोलने की हिम्मत नहीं पड़ रही है, बस चलते चलते एक शेर कहने का दिल कर रहा है सो पेश है जी ---

या मैंने जल्द कर दी, या तूने देर जाना !
तेरा शमा जलाना, औ मेरा जहाँ से जाना !!
-----बवाल
पता नहीं अब कब सबसे मुलाक़ात होगी ? होगी भी या नहीं ऊपरवाले के हाथ सब है ।

मंगलवार, 7 अक्तूबर 2008

है तो सही !

उस निगाहे-तीर का, कुछ दिल पे असर है तो सही !
दर्द कम है या के ज्यादा, हाँ हाँ मगर है तो सही !!

----बवाल

शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2008

दर्द उनका, अश्क बनकर.......

दर्द उनका, अश्क बनकर, वाँ गिरा वो काँ मिला ?
ढूँढ़ते तो सब रहे, पर आख़िर हमको याँ मिला !!

-----बवाल

जागने-जगाने (उड़नतश्तरी) पर ......

चिर सजग आँखें उनींदी, आज कैसा व्यस्त बाना ?
जाग तुझको दूर जाना ...
-----महादेवी वर्मा

जागते रहिये, ज़माने को जगाते रहिये !
रात क्या, दिन में भी अब गश्त लगाते रहिये !!
----नीरज

और आख़िर में --

हमको तो जागना है तेरे, इंतज़ार में !
आई हो जिसको नींद वो सोये (बहार) में !!
----हाँ मालूम

और नीरजजी की ग़जल के मक्ते से ससम्मान ......

क्या ख़बर हिस्से में अब कितनी बची है, जिंदगी ?
इसलिए बेखौफ़ करता हूँ मैं तेरी बन्दगी !!

----नीरज
----......

सोमवार, 29 सितंबर 2008

मीतजी के शानदार शेर पर ये शेर देखिये

हमारी पिछली पोस्ट पर दिल पर जो शेर पेश हुए थे उस पर आदरणीय और प्रिय मीत जी ने बहुत ही शानदार शेर के साथ टिप्पणी की थी । उस वजह से एक और शेर याद आ गया। लीजिये पेश है-


निगाह वो के जो पैबस्त दिल में हो जाए,
जो चोट खा के पलट आए वो निगाह नहीं !


---नामालूम

रविवार, 28 सितंबर 2008

आदरणीय नीरज गोस्वामी जी की फ़रमाइश और यौमेदिल (ह्रदय दिवस) के मौके पर :

नीरज जी की फ़रमाइश पर : -

मेरे हमनफ़स मेरे हमनवा,
मुझे दोस्त बनके दगा़ ना दे !

मैं हूँ सोज़े-इश्क़ से जाँ-ब-लब,
मुझे जिंदगी की दुआ ना दे !!

-----शकील बदायुनी
हमनफ़स, हमनवा = मित्र , सखा
सोज़े-इश्क़ = मोहब्बत की आग
जाँ-ब-लब = मरणासन्न

यौमे-दिल (ह्रदय-दिवस) के अवसर पर :

अज़ल से गिरिफ़्तारपैदा हुआ है !
ये दिल क्या मज़ेदार पैदा हुआ है !!

---जुरअत
अज़ल = अनादिकाल

तो फिर --

दिलगिरिफ़्ता ही सही, बज़्म सजा ली जाए !
यादे-जाना से कोई, शाम न खाली जाए !!

---अहमद फ़राज़

दिल गिरिफ़्ता = उदास
यादे-जाना = प्रियतम की याद

शुक्रवार, 26 सितंबर 2008

क़त्लेआम

चारों तरफ़ हो रही घटनाओं के मद्देनज़र ये शेर देखिये-

तेरी अंजुमन में ज़ालिम, अजब एहतिमाम देखा !

कहीं ज़िंदगी की बारिश, कहीं क़त्लेआम देखा !!

-----शकील बदायुनी
एहतिमाम = बंदोबस्त

गुरुवार, 25 सितंबर 2008

समीरलाल, कपिल देव और सीमा गुप्ता की शान में ......

आज का दिन राशिफल के अनुसार मेरा मनहूस दिन था मगर मेरे बड़े ही प्यारे तीन व्यक्तियों के लिए और भारतवर्ष के लिए एक बहुत स्पेशल गौरव का दिन था ।
समीरलालजी (उड़नतश्तरी), लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव और सीमाजी (मेरिभावनाएं) । इन तीनो विभूतियों के सम्मान में सीमाब साहेब का ये शेर पेशेखि़दमत है -----

छू ना पाती है परे- जिब्रील की हवा !
ये किन बुलंदियों पे उड़ा जा रहा हूँ में ???

बुधवार, 24 सितंबर 2008

नामा-ए-आमाल

जब जब मैं कहता हूँ या अल्ला , या अल्ला मेरा हाल देख !
हुक्म होता है, ख़ुद अपना नामा-ए-आमाल देख !!

------क्या मालूम

नामा-ए-आमाल = कर्मों का लेखा जोखा

सोमवार, 22 सितंबर 2008

इंसान बनाम भगवान् (लाल विथ बवाल)


विगत कुछ दिनों से देश और विदेश में आने वाली बाढ़, तूफ़ान, आतंकवादी गतिविधियों से त्रस्त एवं आक्रोशित जनता ने समीर लाल जी के पास उड़नतश्तरी में भगवान से पूछने के लिए जबरदस्त सवाल भेजे। लाल साहेब उस समय पोएट्री मोड में थे और थोड़े बिज़ी भी, फिर भी जनता का दबाव देखते हुए उन्होंने वहीं से उसे कुछ ऐसे फॉरवर्ड कर दिया - (पढ़िए)

ऐसा क्या कर डाला था इतने सब नादानों ने ?

फिर तुमने क्यों बदल दिया है शहरों को शमशानों में ?

माना भूल किया करता है, तभी तो है इंसानों में !

वरना वो भी बसता होता, तुम संग ही भगवानों में !!

वैसे ही क्या कम दुःख हैं, आज के इन ज़मानों में !

कुछ तो भेद किया होता जी, बूढ़ों और जवानों में !!


------समीर लाल (फॉर जनता बेहाल)

और भगवान ने इंसान को जो जवाब दिया वो लाल-एन-बवाल के ईमेल पर रिसीव हो गया। कंप्यूटर फूटते फूटते बचा भैया। लीजिए भगवान का प्रलय कारी किस्म का जवाब भी पढ़ते जाइए।

बड्डे इसकर बदल रहा हूँ , शहरों को शमशानों में !

(के) नादानों ने मेरी गिनती, कर ली है नादानों में !!

ये तो माना भूल, हुआ करती है तुम इंसानों में !

पर मत भूलो, भोले का है काम यही भगवानों में !!

दुख और सुख तो साथ,चले आए हैं सभी ज़मानों में !

मैं ना करता भेद कभी भी, बूढ़े और जवानों में !!

भेद तुम्हीं करते क़ुरान में, बाइबिल और पुराणो में !

भगवानों को खड़ा किया है, तुमने ही दीवानों में !!

मेरी खिल्ली उड़ा रहा है, इंसान खुली ज़बानों में !

वरना वो भी बस सकता है, हम संग ही भगवानों में !!

------ (भगवान लाजवाल ) द्बारा बवाल

रविवार, 21 सितंबर 2008

इस्लामाबाद की आग का दर्द

मंज़र ही हादिसे का अजीबोग़रीब था
वो आग से जला जो नदी के क़रीब था ।

-----मलिक ज़ादा मंज़ूर

बुधवार, 17 सितंबर 2008

आलसी काया .......(उड़नतश्तरी की पोस्ट पर सप्लीमेंट यहाँ से ..)

आदरणीय लाल साहेब की उड़नतश्तरी ने आलसी काया पर कुतर्कों की बड़ी ही लम्बी शानदार रजाई ओढा दी। मगर जल्दी जल्दी में एक देशी शेर दर्ज होना रह गया। बिज़ी थे तो मुझे आदेश दिया सप्लीमेंट में डाल देना । उसी के अनुपालन में लीजिये -

हाथ पाँव के आलसी और मुँह में मूँछें जाएँ
और मूँछ बिचारी का करै जब हाथ न फेरे जाएँ
-----क्या मालूम ?

मंगलवार, 16 सितंबर 2008

पंडित महेंद्र मिश्रा जी १६ सितम्बर की पोस्ट पर टिप्पणी

मिश्रा जी की लेटेस्ट पोस्ट देशप्रेम पर की गई एक बहुत सुंदर विवेचना है।
इस पर इस से ज्यादा क्या कहा जाए ?

प्यासी ज़मीन थी लहू, सारा पिला दिया !
मुझपे वतन का क़र्ज़ था, लो मैंने चुका दिया !!
-क्यामालूम

कौन कहता है के .........

पिछले ११ सितम्बर की पोस्ट के बाद कुछ लिखने का वक्त ना मिल पाया । क्या बतलायें थोड़ी बहुत वक़ालत भी तो करनी पड़ जाती है न इस ब्रॉड बैंड के बिल का ख़र्च निकालने के वास्ते। पर इस गैप पर कुछ दोस्त घबराकर पूछ बैठे । क्या बात है ? मर मिटे क्या नाइन इलेवन पर ? हो तो जल्दी नज़र आओ भाई ।
उनकी शंका समाधान के लिए किसी शायर के ये शेर शायद पसंद आयें -

कौन कहता के, मौत आई तो मर जाऊंगा ?
मैं तो दरिया हूँ, समंदर में उतर जाऊंगा !!

ख़ुद पुकारेगी जो मंज़िल, तो ठहर जाऊंगा !
वरना खु़द्दार मुसाफ़िर हूँ, गुज़र जाऊँगा !!

गुरुवार, 11 सितंबर 2008

सीमाजी (सीमा गुप्ता की बात निराली)

पिछले कुछ दिनों से एक ब्लॉग बहुत ही खूबसूरती से ब्लागरों का दिल चुरा रहा है। और वो है आदरणीय सीमाजी का ब्लॉग मेरिभावनायें। ब्लागस्पाट। कॉम
देखिये न ४.९.०८ को हिज्र ऐ यार , ५.९.०८ को मंज़िल, ६.९.०८ को सज़ा, ८.९.०८ को कैसे भूल जाए, ९.९.०८ को फ़र्जे इश्क, १०.९.०८ को दरिया की कहानी, ११.९.०८ को आशनाई । कया बात है ! कया कहना ! बहुत खूब ! फ़िल ख़ूब !

बहुत अदब से सीमाजी आपसे बुरा मानने का इख़तियार हम छीनते हैं और आपकी बेखटके, बेरोकटोक, बगै़र किल्लतो-कसरत, बेतहाशा तारीफ़ करने का इख़तियार हम बिना आपकी इजाज़त हासिल करते हैं। आप हमें मुआफ़ रखें।
ज़माने में उसने बड़ी बात कर ली,
ख़ुद अपने से जिसने मुलाक़ात कर ली।

कानी ला भाऊ नई कानी बिना राहू नई (रजिया का बाप मरा .....)

उड़नतश्तरी पिछले दो दिन के लिए गा़यब हुई क्षुब्ध वुब्ध वाली स्टाइल में ।
लोग परेशान हो गए के भैये कहाँ गए ? और हम उस वक्त शोले पिक्चर देख रहे थे जहाँ अमित जी जो के उन दिनों अमिताभ कहलाते थे डायलोग मार रहे थे --- हाँ देखा कुछ नहीं होगा जब फ़लानी चीज़ उतरेगी तो ये भी उतर आएगा । देखा ! उतर आई ना । अरे भाई क्लासिक चीज़ों और हरदिल अज़ीज़ों में यही तो ख़ूबी है । चाहने वालों से दूर रह ही नहीं सकते। छतीसगढ़ में कहावत ही है के कानी ला भाव नई औ कानी बिना रहू नई । याने अब हटाइए । मीठी नींद फ़रमाइए ।

रविवार, 7 सितंबर 2008

जल जाते हैं

क्या ज़रूरी है के, शोलों की मदद ली जाए ?
जिनको जलना है वो, शबनम से भी जल जाते हैं !

---नामालूम

शनिवार, 6 सितंबर 2008

इंडिया देट इज़ भारत विच इस नॉट हिन्दुस्तान

कुछ दिन पहले समीरलाल जी के बारे में एक पोस्ट पर श्री संजय बेंगाणी जी ने टिप्पणी देते हुए पूछा था के लाल-एन-बवाल के उपरोक्त शीर्षक का अर्थ समझाया जावे । दरअस्ल हम इसी इंतज़ार में थे के कोई तो हो जो इस बात को पकड़ ले और संजय जी ने आख़िर वो काम कर दिया । अब सवाल यह है के बात छोटी नहीं बहुत मोटी है। लम्बी है। गहरी है। ऊँची है। ना जाने क्या क्या है। इसीलिये जम जम कर होगी । और सब मिलकर करेंगे । क्या मीतजी, नीरजजी, डॉक्टर अमर, सीमाजी, दिनेशजी, रख्शंदा जी, महेंद्र मिश्राजी, हमारे अन्य प्रिय ब्लोग्गेर्स और हाँ हाँ महामना समीरलाल जी इस चर्चा में जुटना पसंद करेंगे ? कविराज राकेश जी इस बारे में क्या सोचते हैं देखते हैं। हमें सब चाहिए, हाँ सब के सब चाहिए । क्योंके आप सब लश्करे-हिंद के जवान हैं । हो सकता है कुछ नया निकल कर बाहर आवे । हो सकता है बवाल हो । और या फिर कमाल हो।

----क्या कहें दीदावरी किस दर्जा हैरानी में है ?
आजकल खुर्शीद इक जुगनू की दरबानी में है !

खुर्शीद = सूरज

गुरुवार, 4 सितंबर 2008

किस बनाम चुम्बन (सन्दर्भ : समीरलाल जी की पोस्ट २६ अगस्त)

दिल-दिमाग़ दम साधे देखा किया, लो बयाँ ज़बानी ?
किस किस को किस किया कहाँ कैसे क्या कहें कहानी !
----बवाल

एक चुम्बन ही तुम्हारा, वो असर कर जायेगा !
या तो बन्दा जी उठेगा, या के बस मर जायेगा !!
----बवाल

शुक्रवार, 29 अगस्त 2008

और और नूर (उड़नतश्तरी की फ़रमाइश पर)

ख़याल मेरा तुम्हारे ख़्वाबों में जगह पाता तो ग़म न होता,
या बन के क़तरा तुम्हारी पलकों पे जगमगाता तो ग़म न होता ।

कोई मोहब्बत की शम्मा ले कर, इधर से गुज़रा था, सोचता हूँ,
ये ज़िन्दगी रोशनी में उसकी, गुज़ार पाता तो ग़म न होता ।

----पन्नालाल 'नूर'

गुरुवार, 28 अगस्त 2008

नूर फिर नूर

न होगी बेशक, कमी तो पूरी, किसी तरह उम्र भर न होगी !
मगर न आने से क्या तुम्हारे, ये जिंदगी ही बसर न होगी ?

जो ग़म ही देने थे, ऐसे देता, के डूब जाता वुजूद मेरा !
ये चार आँसू दिए हैं इनसे, तो आँख भी नूर तर न होगी !!

----पन्नालाल 'नूर

शनिवार, 2 अगस्त 2008

समीरलाल जिंदाबाद

पूना से एक उत्साहित करने वाली ख़बर भी है जी ।
मायूस ना हूजिये हिन्दी ब्लॉगर बाबू ।
वो ये के आपके हरदिल अज़ीज़ समीर लाल साहेब और उनकी उड़न तश्तरी की तारीफ़ों के पुल यहाँ के एकमात्र हिन्दी दैनिक - आज का आनंद ने अपनी संपादकीय में बांधे हैं जी । वो भी आज ही । मैंने पेपर सहेज कर रख लिया है।
बा आवाज़े बुलंद है परचमे-हिंद !
है ना बोलो बोलो ।

मी बवाल बोलतोय

झाला काय की मी पुणे आलेला २३ जुलै ला । आणि माला कम्पल्सरिली मराठी बोलूं पाहिजेच पाहिजे ।
भाड़ में गेली तुमची हिन्दी आणि त्याचा हिन्दी ब्लॉग जगत । कारण मी राज भाऊ च्या मराठी माणूस मध्ये कन्वर्ट झाला । (राज ठाकरे जो कर रहे हैं ठीक ही कर रहे होंगे)
बाबा ऐ.......... इकड़े या ! नांव काय तुझा ? ऐ सांग रे ताबड़तोड़ । चटाक !!
बोला जय महाराष्ट्र ।
मी सांगीतला जय हिंद ।
तो बोल्या- हे आफ्टर वर्ड्स रे ।
फस्ट जय महारास्ट्र बोला । त्याचे उपरांत हिंद पिन्द।


आगे सब बवाल था और दिल में बस उबाल था ।
मेरे दर्द को समझने वालों, ख़ुद समझ लो जी । कहने की ज़रूरत है क्या ?

रविवार, 13 जुलाई 2008

मोम के बाजू

माननीय अमरसिंह साहेब के अथक प्रयासों पर :-

उसे कह दो के ये ऊँचाइयाँ मुश्किल से मिलती हैं,
वो सूरज के सफ़र में मोम के बाज़ू लगाता है !
-राहत इन्दौरी

शनिवार, 12 जुलाई 2008

क़त्ले-आम

आज के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखिये ये शेर -

तंग आ चुके हैं लोग मुसलसल सुकून से,
आलमपनाह शहर में अब, क़त्ले-आम हो !

मुसलसल = लगातार

ख़ुदा का नाम चलता है ...............

पैमाने खनकते हैं, न दौरे-जाम चलता है !
नई दुनिया के रिन्दों में, ख़ुदा का नाम चलता है !!

-शकील बदायूनी

बुधवार, 9 जुलाई 2008

सुनिये बवाल कव्वाल को: उड़न तश्तरी की महफिल में

चलिये, आज आपको मिलवाते हैं हम अपने प्रिय बवाल से. अनोखी प्रतिभा का धनी, विल्क्षण योग्यतायें, कभी सी ए बनने की तमन्ना लिए मेरे पास पढ़ने आता शर्मिला विद्यार्थी और आज मंच से मेरा ही नाम ऊँचा करता यह अद्भुत व्यक्ति...वाकई, गले लगाने योग्य बालक है. मेरा बहुत प्रिय. एक आवाज पर एक पैर पर खड़ा....कव्वाली से पांच साल तक दूरी रखने के बाद, देश के सबसे बेहतर कव्वाल लुकमान का वारिस,,,मेरे कहने पर पुनः कव्वाली की दुनिया में लौट कर चंद प्राईवेट महफिलों से फिर लाईम लाईट में लौट कर आ जाने की कला में पारांगत..वाह वाह, क्या कहने.

इस भारत यात्रा के दौरान मेरे द्वारा आयोजित एक प्राईवेट मेहफिल का आप भी आनन्द लें. कुछ तो आप मेरे ब्लॉग पर ले चुके हैं, कुछ यहाँ भी लें और इनका उत्साह बढ़ाये..निश्चित ही भविष्य में यह आपका मनोरंजन करते रहेंगे::





बताईयेगा जरुर, कैसा लगी यह पेशकश.

मंगलवार, 8 जुलाई 2008

शाम के बाद जाम :- (उड़नतश्तरी) की फ़रमाइश पर

वो ख़रामा चाल आए, शाम हो जाने के बाद !

क़त्ल हो बैठा, नज़र का जाम हो जाने के बाद !!

और क्या क्या हो गया, क्या कीजियेगा पूछकर ?

आम हो जाता है जल्वा, काम हो जाने के बाद !!

-बवाल

आज फिर है ख़स्ता मगर ख़ुद ख़स्ता

सुब्हे-वाइज़ कभी, पैग़ाम से आगे न बढ़ी !

अपनी तौबा भी कभी, शाम से आगे न बढ़ी !!

-विनोद "ख़स्ता"
सुब्हे-वाइज़ = उपदेशक (पंडित, मुल्ला, पादरी, गुरु) का सवेरा
पैगा़म = संदेश
तौबा = न पीने की क़सम

सोमवार, 7 जुलाई 2008

खा़म-ख़याली

इस ख़ाम-ख़याली में, उनसे बड़ी ग़फ़्लत हुई !

नफ़रत का इरादा था, पर हमसे मुहब्बत हुई !!

-बवाल

ख़ाम-ख़याली = ग़लत योजना

तौल

मुसलसल टूटना दिल का मेरा, जारी रहा !

मौत से जीस्त का पलड़ा मगर, भारी रहा !!
-बवाल

मुसलसल = लगातार, जीस्त = जीवन

रविवार, 6 जुलाई 2008

गलबहियाँ

काँग्रेस और समाजवादी पार्टी की अंदाजे-मोहब्बत पर बद्र कितने वाजिब लगते हैं !
देखिये -
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता, तो हाथ भी न मिला !!

शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

उड़नतश्तरी वाले समीर लाल जी की लेटेस्ट पोस्ट पर टिप्पणि

लाल मदारी डुग-डुग लेकर, खेल दिखाने आता है !
खेल-खेल में बड़ी-बड़ी बातें, कर जाने आता है !
हाँ बतलाने, हाँ गिनवाने, हाँ मिलवाने आता है !

हिक़मत, हिम्मत, हैरत से हँस-रंग सजाने आता है !!

और इनकी आँखों के वास्ते "जोश" से --

ये बात, ये तबस्सुम, ये नाज़, ये निगाहें !
आख़िर तुम्हीं बताओ, क्यूँकर न तुमको चाहें ?

गुरुवार, 3 जुलाई 2008

ख़स्ता ख़स्ता

ख़स्ताजाँ, ख़स्ताजिगर है,

ख़स्तादिल औ ख़स्ताहाल !

जिसको दुनिया कह रही है,

ये ही करता है - बवाल

शनिवार, 21 जून 2008

नूर तुम कहाँ हो ?

चिट्ठाजगत

साक़िया तेरा पिलाना काम है,
बंदिशे-मिक़दार तौरे-खा़म है !
कितनी पीना ? कब न पीना चाहिए ?
ये तो तय करना हमारा काम है।

-पन्नालाल नूर (नौट मी धिस टाइम)

शुक्रवार, 20 जून 2008

नफ़ा-नुक्सान

चिट्ठाजगत


दास्ताँ नुक्सान की, अब नफ़े में क्या कहूँ ?
इक लुग़त की बात को, इक सफ़े में क्या कहूँ ?


लुग़त = शब्दकोष

गुरुवार, 12 जून 2008

उड़ने वाली चीजों को.......

मुट्ठी में ये भी रखते हैं, उड़ने वाली चीज़ों को !
क्यूँकर नष्ट किया करते हम, इतने प्यारे बीजों को !!


नैतिकता बस छोड़ पढ़ाते, घुड़दौड़न-लड़ना-तरना !
कम्प्यूटर-इंग्लिश-मोबाइल, ड्राइविंग और सर्फिंग करना !!


बचपन में बचपन मुरझाये, ऐसी जुगत लगाते हम !
अदब-क़ाएदा ताक पे रखकर, ज़िन्दा इन्हें बनाते बम !!



इंतिका़म तहज़ीब भी लेगी, देखना इक दिन नस्लों से !
धोना होगा हाथ हमें भी, खड़ी हुई इन फ़स्लों से !!

लाल करें बव्वाल कभी ना, इतना मर्म तो जाने हम !
बहुत हो चुका, चलो चल पड़ें, पालक-धर्म निभाने हम !!

इक तेरी नज़र का (समीर लालजी की पोस्ट पर टिप्पणी)

श्री समीर लाल जी की २६मई की अदभुत पोस्ट पर टिप्पणी लिखने चला तो रक्षंदा जी की उर्दू के बारे में उनकी शिकायत ज़हन में आ गई । दूर करने चले तो ग़ज़ल आगे बढ़ चली ।
गौ़र कीजियेगा :

वाँ ग़मेयार बाकी़ है, इक तेरी नज़र का !
याँ लालाज़ार बाकी़ है, इक तेरी नज़र का !!

साज़ों पे वार हो चुका पर, बेसदा हैं सब !
वो गुंग-तार बाकी़ है, इक तेरी नज़र का !!


मसला मेरी ग़ज़ल का अभी, पुर-असर नहीं !
अभी अश'आर बाक़ी है, इक तेरी नज़र का !!

बेवज़्न बेहवा हो वफ़ा, उड़ती फ़िर रही !
वज़्ने-वका़र बाक़ी है, इक तेरी नज़र का !!

सब शेर सज चुके हैं ग़ज़ल, लबकुशा हुई !
हाँ इश्तिहार बाकी़ है, इक तेरी नज़र का !!

हम पर बवाल कर रही, है सारी कायनात !

पर ऐतबार बाकी़ है, इक तेरी नज़र का !!

(ग़मेयार-महबूब के न मिलने का ग़म), (लालाज़ार- लाल फूलों का बागी़चा), (बेसदा - बेआवाज़), (गुंग-तार -- न बोलने वाला तार), (वज़्ने-वका़र - मान मर्यादा का भार) , (लबकुशा - बोलना )

मंगलवार, 10 जून 2008

मर्ज़ दर्द-ए-दिल...

ये मर्ज़ दर्द-ए-दिल है, गफ़लत में ना बढ़ाएँ !


वोजो हैं हक़ीम लुक़्माँ (लुक़्मान), उनको ज़रा दिखाएँ !!

महकीं हैं ये फ़ज़ाएँ...

अब तक सलीब पर तो, मिलती रही सज़ाएँ !


पर अब सलीब से ही, महकीं हैं ये फ़ज़ाएँ !!

इंसानियत का परचम...

जो नेक राह पर हैं, वो एक राह आएँ !

इंसानियत का परचम, फ़हरा के तो दिखाएँ !!

माँझा ही माँझा...

सद्दी पे काटती हैं, अल्लाह की सज़ाएँ !

माँझा ही माँझा करलें, लेकर के कुछ दुआएँ !!

रग रग में लाल होगा...

रग रग में लाल होगा, जो लहू के रंग पे जाएँ !

बवाल ना मचाएँ, मिल कर ग़ज़ल बनाएँ !!

बवाल मच रहा है....


बवाल मच रहा है, भड़की हैं सब दिशाएँ !

मुक्काबला है इस पे, के कितना लहू बहाएं ?