सोमवार, 29 सितंबर 2008

मीतजी के शानदार शेर पर ये शेर देखिये

हमारी पिछली पोस्ट पर दिल पर जो शेर पेश हुए थे उस पर आदरणीय और प्रिय मीत जी ने बहुत ही शानदार शेर के साथ टिप्पणी की थी । उस वजह से एक और शेर याद आ गया। लीजिये पेश है-


निगाह वो के जो पैबस्त दिल में हो जाए,
जो चोट खा के पलट आए वो निगाह नहीं !


---नामालूम

रविवार, 28 सितंबर 2008

आदरणीय नीरज गोस्वामी जी की फ़रमाइश और यौमेदिल (ह्रदय दिवस) के मौके पर :

नीरज जी की फ़रमाइश पर : -

मेरे हमनफ़स मेरे हमनवा,
मुझे दोस्त बनके दगा़ ना दे !

मैं हूँ सोज़े-इश्क़ से जाँ-ब-लब,
मुझे जिंदगी की दुआ ना दे !!

-----शकील बदायुनी
हमनफ़स, हमनवा = मित्र , सखा
सोज़े-इश्क़ = मोहब्बत की आग
जाँ-ब-लब = मरणासन्न

यौमे-दिल (ह्रदय-दिवस) के अवसर पर :

अज़ल से गिरिफ़्तारपैदा हुआ है !
ये दिल क्या मज़ेदार पैदा हुआ है !!

---जुरअत
अज़ल = अनादिकाल

तो फिर --

दिलगिरिफ़्ता ही सही, बज़्म सजा ली जाए !
यादे-जाना से कोई, शाम न खाली जाए !!

---अहमद फ़राज़

दिल गिरिफ़्ता = उदास
यादे-जाना = प्रियतम की याद

शुक्रवार, 26 सितंबर 2008

क़त्लेआम

चारों तरफ़ हो रही घटनाओं के मद्देनज़र ये शेर देखिये-

तेरी अंजुमन में ज़ालिम, अजब एहतिमाम देखा !

कहीं ज़िंदगी की बारिश, कहीं क़त्लेआम देखा !!

-----शकील बदायुनी
एहतिमाम = बंदोबस्त

गुरुवार, 25 सितंबर 2008

समीरलाल, कपिल देव और सीमा गुप्ता की शान में ......

आज का दिन राशिफल के अनुसार मेरा मनहूस दिन था मगर मेरे बड़े ही प्यारे तीन व्यक्तियों के लिए और भारतवर्ष के लिए एक बहुत स्पेशल गौरव का दिन था ।
समीरलालजी (उड़नतश्तरी), लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव और सीमाजी (मेरिभावनाएं) । इन तीनो विभूतियों के सम्मान में सीमाब साहेब का ये शेर पेशेखि़दमत है -----

छू ना पाती है परे- जिब्रील की हवा !
ये किन बुलंदियों पे उड़ा जा रहा हूँ में ???

बुधवार, 24 सितंबर 2008

नामा-ए-आमाल

जब जब मैं कहता हूँ या अल्ला , या अल्ला मेरा हाल देख !
हुक्म होता है, ख़ुद अपना नामा-ए-आमाल देख !!

------क्या मालूम

नामा-ए-आमाल = कर्मों का लेखा जोखा

सोमवार, 22 सितंबर 2008

इंसान बनाम भगवान् (लाल विथ बवाल)


विगत कुछ दिनों से देश और विदेश में आने वाली बाढ़, तूफ़ान, आतंकवादी गतिविधियों से त्रस्त एवं आक्रोशित जनता ने समीर लाल जी के पास उड़नतश्तरी में भगवान से पूछने के लिए जबरदस्त सवाल भेजे। लाल साहेब उस समय पोएट्री मोड में थे और थोड़े बिज़ी भी, फिर भी जनता का दबाव देखते हुए उन्होंने वहीं से उसे कुछ ऐसे फॉरवर्ड कर दिया - (पढ़िए)

ऐसा क्या कर डाला था इतने सब नादानों ने ?

फिर तुमने क्यों बदल दिया है शहरों को शमशानों में ?

माना भूल किया करता है, तभी तो है इंसानों में !

वरना वो भी बसता होता, तुम संग ही भगवानों में !!

वैसे ही क्या कम दुःख हैं, आज के इन ज़मानों में !

कुछ तो भेद किया होता जी, बूढ़ों और जवानों में !!


------समीर लाल (फॉर जनता बेहाल)

और भगवान ने इंसान को जो जवाब दिया वो लाल-एन-बवाल के ईमेल पर रिसीव हो गया। कंप्यूटर फूटते फूटते बचा भैया। लीजिए भगवान का प्रलय कारी किस्म का जवाब भी पढ़ते जाइए।

बड्डे इसकर बदल रहा हूँ , शहरों को शमशानों में !

(के) नादानों ने मेरी गिनती, कर ली है नादानों में !!

ये तो माना भूल, हुआ करती है तुम इंसानों में !

पर मत भूलो, भोले का है काम यही भगवानों में !!

दुख और सुख तो साथ,चले आए हैं सभी ज़मानों में !

मैं ना करता भेद कभी भी, बूढ़े और जवानों में !!

भेद तुम्हीं करते क़ुरान में, बाइबिल और पुराणो में !

भगवानों को खड़ा किया है, तुमने ही दीवानों में !!

मेरी खिल्ली उड़ा रहा है, इंसान खुली ज़बानों में !

वरना वो भी बस सकता है, हम संग ही भगवानों में !!

------ (भगवान लाजवाल ) द्बारा बवाल

रविवार, 21 सितंबर 2008

इस्लामाबाद की आग का दर्द

मंज़र ही हादिसे का अजीबोग़रीब था
वो आग से जला जो नदी के क़रीब था ।

-----मलिक ज़ादा मंज़ूर

बुधवार, 17 सितंबर 2008

आलसी काया .......(उड़नतश्तरी की पोस्ट पर सप्लीमेंट यहाँ से ..)

आदरणीय लाल साहेब की उड़नतश्तरी ने आलसी काया पर कुतर्कों की बड़ी ही लम्बी शानदार रजाई ओढा दी। मगर जल्दी जल्दी में एक देशी शेर दर्ज होना रह गया। बिज़ी थे तो मुझे आदेश दिया सप्लीमेंट में डाल देना । उसी के अनुपालन में लीजिये -

हाथ पाँव के आलसी और मुँह में मूँछें जाएँ
और मूँछ बिचारी का करै जब हाथ न फेरे जाएँ
-----क्या मालूम ?

मंगलवार, 16 सितंबर 2008

पंडित महेंद्र मिश्रा जी १६ सितम्बर की पोस्ट पर टिप्पणी

मिश्रा जी की लेटेस्ट पोस्ट देशप्रेम पर की गई एक बहुत सुंदर विवेचना है।
इस पर इस से ज्यादा क्या कहा जाए ?

प्यासी ज़मीन थी लहू, सारा पिला दिया !
मुझपे वतन का क़र्ज़ था, लो मैंने चुका दिया !!
-क्यामालूम

कौन कहता है के .........

पिछले ११ सितम्बर की पोस्ट के बाद कुछ लिखने का वक्त ना मिल पाया । क्या बतलायें थोड़ी बहुत वक़ालत भी तो करनी पड़ जाती है न इस ब्रॉड बैंड के बिल का ख़र्च निकालने के वास्ते। पर इस गैप पर कुछ दोस्त घबराकर पूछ बैठे । क्या बात है ? मर मिटे क्या नाइन इलेवन पर ? हो तो जल्दी नज़र आओ भाई ।
उनकी शंका समाधान के लिए किसी शायर के ये शेर शायद पसंद आयें -

कौन कहता के, मौत आई तो मर जाऊंगा ?
मैं तो दरिया हूँ, समंदर में उतर जाऊंगा !!

ख़ुद पुकारेगी जो मंज़िल, तो ठहर जाऊंगा !
वरना खु़द्दार मुसाफ़िर हूँ, गुज़र जाऊँगा !!

गुरुवार, 11 सितंबर 2008

सीमाजी (सीमा गुप्ता की बात निराली)

पिछले कुछ दिनों से एक ब्लॉग बहुत ही खूबसूरती से ब्लागरों का दिल चुरा रहा है। और वो है आदरणीय सीमाजी का ब्लॉग मेरिभावनायें। ब्लागस्पाट। कॉम
देखिये न ४.९.०८ को हिज्र ऐ यार , ५.९.०८ को मंज़िल, ६.९.०८ को सज़ा, ८.९.०८ को कैसे भूल जाए, ९.९.०८ को फ़र्जे इश्क, १०.९.०८ को दरिया की कहानी, ११.९.०८ को आशनाई । कया बात है ! कया कहना ! बहुत खूब ! फ़िल ख़ूब !

बहुत अदब से सीमाजी आपसे बुरा मानने का इख़तियार हम छीनते हैं और आपकी बेखटके, बेरोकटोक, बगै़र किल्लतो-कसरत, बेतहाशा तारीफ़ करने का इख़तियार हम बिना आपकी इजाज़त हासिल करते हैं। आप हमें मुआफ़ रखें।
ज़माने में उसने बड़ी बात कर ली,
ख़ुद अपने से जिसने मुलाक़ात कर ली।

कानी ला भाऊ नई कानी बिना राहू नई (रजिया का बाप मरा .....)

उड़नतश्तरी पिछले दो दिन के लिए गा़यब हुई क्षुब्ध वुब्ध वाली स्टाइल में ।
लोग परेशान हो गए के भैये कहाँ गए ? और हम उस वक्त शोले पिक्चर देख रहे थे जहाँ अमित जी जो के उन दिनों अमिताभ कहलाते थे डायलोग मार रहे थे --- हाँ देखा कुछ नहीं होगा जब फ़लानी चीज़ उतरेगी तो ये भी उतर आएगा । देखा ! उतर आई ना । अरे भाई क्लासिक चीज़ों और हरदिल अज़ीज़ों में यही तो ख़ूबी है । चाहने वालों से दूर रह ही नहीं सकते। छतीसगढ़ में कहावत ही है के कानी ला भाव नई औ कानी बिना रहू नई । याने अब हटाइए । मीठी नींद फ़रमाइए ।

रविवार, 7 सितंबर 2008

जल जाते हैं

क्या ज़रूरी है के, शोलों की मदद ली जाए ?
जिनको जलना है वो, शबनम से भी जल जाते हैं !

---नामालूम

शनिवार, 6 सितंबर 2008

इंडिया देट इज़ भारत विच इस नॉट हिन्दुस्तान

कुछ दिन पहले समीरलाल जी के बारे में एक पोस्ट पर श्री संजय बेंगाणी जी ने टिप्पणी देते हुए पूछा था के लाल-एन-बवाल के उपरोक्त शीर्षक का अर्थ समझाया जावे । दरअस्ल हम इसी इंतज़ार में थे के कोई तो हो जो इस बात को पकड़ ले और संजय जी ने आख़िर वो काम कर दिया । अब सवाल यह है के बात छोटी नहीं बहुत मोटी है। लम्बी है। गहरी है। ऊँची है। ना जाने क्या क्या है। इसीलिये जम जम कर होगी । और सब मिलकर करेंगे । क्या मीतजी, नीरजजी, डॉक्टर अमर, सीमाजी, दिनेशजी, रख्शंदा जी, महेंद्र मिश्राजी, हमारे अन्य प्रिय ब्लोग्गेर्स और हाँ हाँ महामना समीरलाल जी इस चर्चा में जुटना पसंद करेंगे ? कविराज राकेश जी इस बारे में क्या सोचते हैं देखते हैं। हमें सब चाहिए, हाँ सब के सब चाहिए । क्योंके आप सब लश्करे-हिंद के जवान हैं । हो सकता है कुछ नया निकल कर बाहर आवे । हो सकता है बवाल हो । और या फिर कमाल हो।

----क्या कहें दीदावरी किस दर्जा हैरानी में है ?
आजकल खुर्शीद इक जुगनू की दरबानी में है !

खुर्शीद = सूरज

गुरुवार, 4 सितंबर 2008

किस बनाम चुम्बन (सन्दर्भ : समीरलाल जी की पोस्ट २६ अगस्त)

दिल-दिमाग़ दम साधे देखा किया, लो बयाँ ज़बानी ?
किस किस को किस किया कहाँ कैसे क्या कहें कहानी !
----बवाल

एक चुम्बन ही तुम्हारा, वो असर कर जायेगा !
या तो बन्दा जी उठेगा, या के बस मर जायेगा !!
----बवाल